Vande Bharat: साइकिल पर सवार होंगे ‘तेज’? बिहार चुनाव, कॉल के पीछे अखिलेश का क्या दांव? देखें वीडियो
Bihar Elections: साइकिल पर सवार होंगे 'तेज'? बिहार चुनाव, कॉल के पीछे अखिलेश का क्या दांव? देखें वीडियो
Bihar Elections | Photo Credit: IBC24
- खिलेश यादव और तेजप्रताप यादव के बीच हुई लंबी वीडियो कॉल
- वीडियो कॉल से सियासत गर्म
- तेजप्रताप की अगली राजनीतिक चाल पर निगाहें
बिहार: Bihar Elections क्या बिहार में लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप नई सियासी पारी खेलने की तैयारी में है। ये चर्चा शुरू हुई, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से तेज प्रताप की लंबी वीडियो कॉल के बाद वो भी तब जबकि तेज प्रताप पार्टी और परिवार से बेदखल हो चुके हैं, तो क्या बिहार चुनाव में इस बार एक नया सियासी समीकरण बन चला है।
Bihar Elections अनुष्का विवाद के बाद RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और तेज प्रताप यादव के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत हुई। जिसमें अखिलेश यादव का पहला सवाल ये था कि कहां से चुनाव लड़ोगे.. जिसपर तेजप्रताप ने अपने अंदाज में जवाब दिया।
अखिलेश यादव से बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर बातचीत के बाद तेजप्रताप यादव ने X पर पोस्ट किया कि। अखिलेश यादव जी से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई। इस दौरान बिहार के राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई। अखिलेश जी हमेशा से ही मेरे दिले के काफी करीबी रहे हैं और आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनका अचानक से कॉल आया.. तो ऐसा लगा कि मैं इस लड़ाई में अकेला नहीं हूूं। जाहिर है तेजप्रताप को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया गया है। ऐसे में अखिलेश-तेजप्रताप के बीच हुई बातचीत के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। साथ ही सवाल कि क्या नाराज तेजप्रताप अखिलेश का दामन थामेंगे। खैर बिहार चुनाव से पहले अखिलेश का कॉल वाला दांव क्या है..ये तो आने वाले दिनों में साफ होगा।

Facebook



