बिहार के गया जी जिले में जमीन विवाद को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

बिहार के गया जी जिले में जमीन विवाद को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

बिहार के गया जी जिले में जमीन विवाद को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या
Modified Date: May 17, 2025 / 09:42 pm IST
Published Date: May 17, 2025 9:42 pm IST

गया जी (बिहार), 17 मई (भाषा) बिहार के गया जी जिले में शनिवार को कथित तौर पर जमीन विवाद को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान अशोक सिंह (65) और उनके बेटे कुणाल (32) के रूप में हुई है।

सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (गया जी ग्रामीण) अनवर जावेद ने बताया, ‘‘यह घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दखिनगांव इलाके में हुई, जब उसी इलाके के रहने वाले लोगों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या का कारण जमीन विवाद हो सकता है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

एएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में