बिहार : कर्ज के बोझ के कारण एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने खाया जहरीला पदार्थ
बिहार : कर्ज के बोझ के कारण एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने खाया जहरीला पदार्थ
बांका, 16 नवंबर (भाषा) बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलुआ गांव में कर्ज के बोझ तले दबे एक परिवार के पांच सदस्यों के जहरीला पदार्थ का सेवन कर लेने से उनमें से तीन की मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी पंकज कुमार झा ने कहा कि मृतक के भाई श्याम महतो ने बरारी थाना की पुलिस को बयान दिया है। बयान के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना शुक्रवार देर रात की है।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक बलुआ गांव निवासी कन्हाय महतो (40) ने कई वित्तीय कंपनियों से कर्ज लिया था जिसे वह अदा नहीं कर पा रहा था। कर्ज अदा करने के बढ़ते दबाव को लेकर उसने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर संभवतः यह कदम उठाया।
भाषा
सं, अनवर, रवि कांत
रवि कांत

Facebook



