बिहार: गयाजी में उप-निरीक्षक अपने घर में मृत पाए गए
बिहार: गयाजी में उप-निरीक्षक अपने घर में मृत पाए गए
गयाजी (बिहार), आठ अगस्त (भाषा) बिहार के गयाजी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक उपनिरीक्षक (एसआई) ने शुक्रवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान सहरसा जिले के निवासी अनुज कश्यप के रूप में हुई है।
गयाजी के एसएसपी आनंद कुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया है। वह अपने घर में पंखे में लगाए गए फंदे से लटके पाए गए। वह शादीशुदा थे, लेकिन यहां अकेले रह रहे थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’
एसएसपी ने कहा, ‘जांचकर्ताओं की सहायता के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी लगाया गया है। उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।’
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook



