बिहार: सरयू नदी में नाव पलटने से दो की मौत, पांच अन्य लापता

बिहार: सरयू नदी में नाव पलटने से दो की मौत, पांच अन्य लापता

बिहार: सरयू नदी में नाव पलटने से दो की मौत, पांच अन्य लापता
Modified Date: November 2, 2023 / 10:47 am IST
Published Date: November 2, 2023 10:47 am IST

छपरा, दो नवंबर (भाषा) बिहार के सारण जिले में बुधवार शाम को सरयू नदी में एक नाव के पलट जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि पांच अन्य व्यक्ति लापता हैं।

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि घटना बुधवार शाम करीब 6.30 बजे हुई जब 18 लोगों को ले जा रही एक नाव मांझी प्रखंड अंतर्गत मटियार घाट के पास सरयू नदी में पलट गई।

उन्होंने कहा कि दो महिलाओं के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं। मृतकों की पहचान फूल कुमारी और छठिया देवी के रूप में की गई है। दोनों मटियार गांव से थीं।

 ⁠

जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में लापता पांच लोगों की तलाश की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि नौका पर सवार अन्य व्यक्ति तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर निकल आए थे।

भाषा अनवर मनीषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में