Bihar's assembly session begins, there may be a ruckus on Agneepath

बिहार के विधानसभा सत्र का आगाज, अग्निपथ पर हो सकता है बवाल

विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार ने 19 लाख रोजगार की घोषणा की थी। दो वर्ष बाद भी रोजगार का मुद्दा जहां का तहां है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : June 24, 2022/1:25 pm IST

बिहार। आज से बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। वर्तमान में ये बिहार की 17वीं विधानसभा है, जिसके सदस्यों की संख्या 243 है। ये मानसून सत्र 30 जून तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा की पांच बैठके होंगी। मानसून सत्र को उचित ढंग से चलाए जाने को लेकर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है। विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार पक्ष और विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्तारूढ़ एनडीए के दो सहयोगी बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच भी टकराव देखने को मिल सकता है। खासकर नए स्कीम अग्निपथ को लेकर बवाल होने की आशंका जताई जा रही है। अग्निपथ योजना मुद्दा एक ऐसा है, जिस पर बीजेपी को जेडीयू ही नहीं, बल्कि विपक्षी दल भी बीजेपी को घेरने की कोशिश कर सकते हैे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें :फिर घनघनाएंगे सरकारी कर्मचारियों के मोबाइल, इस दिन जारी होगी बकाया DA एरियर की राशि

सदन में उठ सकते हैं ये सवाल- 

2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार ने 19 लाख रोजगार की घोषणा की थी। दो वर्ष बाद भी रोजगार का मुद्दा जहां का तहां है। बिहार में आए दिन दुष्कर्म,लूट,हत्या इसके साथ ही कानून व्यवस्था और महंगाई के साथ-साथ बाढ़ की स्थिति को लेकर भी पक्ष-विपक्ष में तकरार देखने को मिल सकती है।
वहीं आज देशभर में अग्निपथ योजना को ले​कर विरोध चल रहा है। इन सभी मुद्दों पर सवाल किए जा सकते हैं। ऐसे में इस बार मानसून सत्र का हंगामेदार रहने की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें :डेमोक्रेटिक सांसद इल्हान उमर ने प्रतिनिधि सभा में पेश किया भारत ​के खिलाफ प्रस्ताव, मुस्लिम समूह IAMS ने की सराहना

 
Flowers