संभल में सड़क जलमग्न होने से बाइक सवार सिपाही नाले में गिरा, मौत

संभल में सड़क जलमग्न होने से बाइक सवार सिपाही नाले में गिरा, मौत

संभल में सड़क जलमग्न होने से बाइक सवार सिपाही नाले में गिरा, मौत
Modified Date: September 1, 2025 / 04:06 pm IST
Published Date: September 1, 2025 4:06 pm IST

संभल (उप्र), एक सितंबर (भाषा) संभल जिले के चंदौसी में भारी बारिश के चलते जलमग्न सड़क पर जा रहे बाइक सवार एक कांस्टेबल (सिपाही) की सोमवार सुबह नाले में गिरने से मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, भारी बारिश के कारण संभल, चंदौसी, बहजोई और गुन्नौर सहित ज्यादातर कस्बों में सड़कें जलमग्न हो गईं। इसके चलते आज चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में जलमग्न सड़क पर बाइक से जा रहे एक कांस्टेबल रजनीश कुमार(36) की नाले में गिरने से मौत हो गई।

संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आज थाना चंदौसी में सीकरी गेट में सुबह 10 बजे चंदौसी मेले में तैनात कांस्टेबल रजनीश कुमार जब ड्यूटी पर जा रहा था तो सड़क जलमग्न होने के कारण बाइक फिसल गई और वो नाले में जा गिरा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि नाले की चौड़ाई काफी अधिक और लंबाई 25 मीटर के आस-पास होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई।

एसपी ने कहा कि सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष


लेखक के बारे में