बिरला ने वित्त मंत्री से कहा, सदस्यों के कारण ही सदन है

बिरला ने वित्त मंत्री से कहा, सदस्यों के कारण ही सदन है

बिरला ने वित्त मंत्री से कहा, सदस्यों के कारण ही सदन है
Modified Date: December 15, 2025 / 08:02 pm IST
Published Date: December 15, 2025 8:02 pm IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच सोमवार को सदन में उस वक्त हल्के-फुल्के अंदाज में संवाद देखने को मिला, जब सीतारमण ने कहा कि बिरला सदस्यों के पक्ष में रहते हैं।

वित्त मंत्री सदन में, वर्ष 2025-26 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगें-प्रथम बैच और संबंधित विनियोग (संख्याक 4) विधेयक, 2025 पर चर्चा का जवाब दे रही थीं, तभी तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कुछ टिप्पणी की।

इस पर बिरला ने कहा, ‘‘अगर दादा नहीं उठें तो सदन में जीवंतता नहीं आती है।’’

 ⁠

सीतारमण ने भी हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘आप (बिरला) सदस्यों के पक्ष में रहते हैं।’’

इसके जवाब में बिरला ने कहा, ‘‘सदस्यों के कारण ही सदन है।’’

इस पर, वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘जी बिल्कुल।’’

भाषा

हक हक सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में