जन्म प्रमाणपत्र अब डिजिलॉकर में आसानी से होंगे सुलभ: एमसीडी

जन्म प्रमाणपत्र अब डिजिलॉकर में आसानी से होंगे सुलभ: एमसीडी

जन्म प्रमाणपत्र अब डिजिलॉकर में आसानी से होंगे सुलभ: एमसीडी
Modified Date: April 23, 2025 / 10:17 pm IST
Published Date: April 23, 2025 10:17 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) डिजिटल शासन को बढ़ावा देने के लिए दिल्लीवासियों के जन्म प्रमाण पत्रों को डिजिलॉकर मंच के साथ एकीकृत किया गया है, ताकि नागरिक आवश्यक दस्तावेजों तक सुरक्षित और आसान पहुंच बना सके। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि ‘100 दिन विकसित दिल्ली कार्यक्रम’ के तहत, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने आईटी विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के सहयोग से ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन के तहत यह कदम उठाया है, ताकि भौतिक प्रतियों पर निर्भरता कम हो तथा सरकारी कार्यालयों के चक्कर कम लगाने पड़ें।

इससे स्कूल में प्रवेश, पासपोर्ट के लिए आवेदन, आधार पंजीकरण आदि जैसी सेवाओं में मदद मिलेगी तथा प्रक्रिया में तेजी आने के साथ ही खोने, छेड़छाड़ या फर्जीवाड़े का जोखिम भी कम होगा।

 ⁠

एमसीडी ने कहा कि वह इस संबंध में राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में