Baba Siddique Shot Dead: बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी, सलमान खान को लेकर भी कही ये बात
Baba Siddique Shot Dead: बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी, सलमान खान को लेकर भी कही ये बात
Baba Siddique Shot Dead
नई दिल्ली: Baba Siddique Shot Dead बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस हत्याकांड मामले में नया मोड़ आ गया है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। दरअसल, फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें इस वारदात को अंजाम देने की साजिश के पीछे की वजह भी बताई है।
Baba Siddique Shot Dead इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहिम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था। बिश्नोई गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा सिद्दिकी की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ संबंध थी। बाबा सिद्दीकी का कथित शराफत महज छलावा मात्र है। उनका बीते समय में दाऊद इब्रहिम के साथ मकोका एक्ट में शामिल होने का भी गवाह है। बिश्नोई गैंग का दावा है कि जो कोई भी सलमान खान और दाऊद के गिरोह की मदद करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। गैंग की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर कोई उनके ‘भाई’ को नुकसान पहुंचाएगा तो वे पलटवार जरूर करेंगे।

तीन शूटरों की हुई पहचान
आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस ने अब तक तीन शूटरों की पहचान कर ली है और अब मास्टरमांइड तलाशी की जा रही है हालांकि, गैंग का दावा है कि बाबा सिद्दीकी का कथित “शराफत” एक भ्रम से अधिक कुछ नहीं था, और उनका पास्ट में दाऊद इब्रहिम के साथ मकोका एक्ट में शामिल होने का भी गवाह है।
▶️बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी। देखिए..#babasiddiqui #salmankhan #babasiddiquemurder #lawrencebishnoi pic.twitter.com/5KmCsScxFI
— IBC24 News (@IBC24News) October 13, 2024

Facebook



