Rajasthan Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
भुवनेश्वर: Odisha Crime News: पुलिस ने ओडिशा की राजधानी में नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार के मामले में फरार बीजू जनता दल (BJD) के पार्षद अमरेश जेना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि भुवनेश्वर में बीजद नेता जेना के खिलाफ लक्ष्मीसागर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 64 (2) (बलात्कार), 89 (महिला की अनुमति के बिना उसका गर्भपात कराना), 296 (अश्लील कृत्य) और 352 (आपराधिक धमकी) के अलावा पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम की धारा छह के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने लक्ष्मीसागर थाने में बुधवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।
Odisha Crime News: पुलिस के अनुसार, जेना को बालासोर जिले के नीलगिरि इलाके से गिरफ्तार किया गया जहां वह गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपा हुआ था। उन्हें भुवनेश्वर लाया जा रहा है। BJD ने भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के पार्षद जेना की गिरफ्तारी के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया। पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। पुलिस ने शनिवार रात बीजेडी पार्षद के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने शनिवार मध्यरात्रि जारी एक बयान में कहा, ‘‘आरोपी अमरेश जेना को शरण देने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’’ पुलिस ने कहा कि इन पांचों लोगों ने जेना को वाहन उपलब्ध कराया और गिरफ्तारी से बचने में उनकी मदद की। पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए पांचों व्यक्ति खुर्दा एवं जगतसिंहपुर जिलों के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं तथा उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Odisha Crime News: लक्ष्मीसागर थाने में 19 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें पार्षद पर उससे बलात्कार करने, जबरन गर्भपात कराने, धोखा देने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता (19) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब वह 17 वर्ष की थी तब पार्षद ने शादी का झूठा वादा करके उसका यौन शोषण किया और उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया। जेना ने पहले कहा था कि वह निर्दोष हैं और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें फंसाया है।