बीजद राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में राजग उम्मीदवार का समर्थन करेगी, कांग्रेस ने निंदा की

बीजद राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में राजग उम्मीदवार का समर्थन करेगी, कांग्रेस ने निंदा की

बीजद राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में राजग उम्मीदवार का समर्थन करेगी, कांग्रेस ने निंदा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: September 14, 2020 11:22 am IST

भुवनेश्वर, 14 सितम्बर (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करने का सोमवार को फैसला किया।

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सिंह का समर्थन करने के लिए बीजद की निंदा करते हुए कहा कि क्षेत्रीय पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है।

राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए सोमवार को चुनाव होने की संभावना है।

 ⁠

बीजद के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यसभा उपसभापति पद के लिये राजग के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को उनकी पार्टी द्वारा समर्थन देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पटनायक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सुबह उन्हें फोन किये जाने के बाद यह घोषणा की।

जद (यू) के सांसद सिंह ने बुधवार को इस पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

कुमार ने 10 सितम्बर को भी पटनायक को फोन किया था और उनसे सिंह का समर्थन करने का अनुरोध किया था।

राज्यसभा के राज्य से दस सदस्यों में से नौ बीजद के हैं। भाजपा का राज्य से राज्यसभा के लिए एक सदस्य है।

इस बीच विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सिंह का समर्थन करने के लिए बीजद की निंदा की।

कांग्रेस की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव के लिए राजग उम्मीदवार का समर्थन कर बीजद का असली चेहरा एक बार फिर सामने आया है। उन्होंने दावा किया कि बीजद सभी मुद्दों पर भाजपा का समर्थन करती रही है और वे एक पार्टी है।

उन्होंने क्षेत्रीय पार्टी पर ओडिशा के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

भाषा देवेंद्र शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में