ओडिशा में ‘‘भाजपा सरकार के विश्वासघात’’ के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी बीजद
ओडिशा में ‘‘भाजपा सरकार के विश्वासघात’’ के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी बीजद
भुवनेश्वर, 23 जनवरी (भाषा) ओडिशा में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर चुनाव में वोट हासिल करने के बाद राज्य के लोगों से विश्वासघात करने का आरोप लगाया है और उसके खिलाफ आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है।
बीजद अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में पार्टी की शीर्ष इकाई- राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में इस संबंध में फैसला बृहस्पतिवार को लिया गया।
बैठक में पटनायक के राजनीतिक सलाहकार संतृप्त मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा, सदस्य निरंजन पुजारी, प्रमिला मलिक, सुदाम मरांडी, टुकुनी साहू, बिक्रम केशरी अरुख, संजय कुमार दास बर्मा, प्रणब प्रकाश दास और सस्मित पात्रा शामिल हुए।
दास बर्मा ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पीएसी ने किसानों से विश्वासघात, कानून-व्यवस्था की स्थिति, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमले, बेरोजगारी और नौकरी घोटालों तथा महानदी जल विवाद जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया कि ओडिशा की ‘डबल इंजन’ सरकार ने किसानों को धोखा दिया है जो राज्य की 70 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि पार्टी ने सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान शुरू करने और चुनाव से पहले लोगों से किए गए 21 वादों को पूरा करने में भाजपा की ‘‘विफलता’’ को उजागर करने का फैसला किया है।
दास बर्मा ने कहा, ‘‘बीजद इस बारे में जागरुकता फैलाएगी कि ‘डबल इंजन’ सरकार ने ओडिशा के लोगों के वोट लेने के बाद उन्हें कैसे छला। प्रत्येक पंचायत, शहरी वार्ड, जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में आंदोलन किए जाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि आंदोलन शुरू करने की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
भाषा
सिम्मी वैभव
वैभव


Facebook


