Indore News: सड़क पर खोदे गहरे गड्ढे में गाड़ी सहित गिरी युवती! मची चीख-पुकार, सरकारी लापरवाही की सारी हदें पार, लोगों ने ऐसे बचाई जान

Indore News: सड़क पर खोदे गहरे गड्ढे में गाड़ी सहित गिरी युवती! मची चीख-पुकार, सरकारी लापरवाही की सारी हदें पार, लोगों ने ऐसे बचाई जान

Indore News: सड़क पर खोदे गहरे गड्ढे में गाड़ी सहित गिरी युवती! मची चीख-पुकार, सरकारी लापरवाही की सारी हदें पार, लोगों ने ऐसे बचाई जान

Indore Road Accident/Image Source: IBC24

Modified Date: January 25, 2026 / 12:49 pm IST
Published Date: January 25, 2026 12:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंदौर में सड़क बनी जानलेवा
  • खुले गड्ढे में समाई युवती की गाड़ी
  • कचरा ट्रांसफर स्टेशन के सामने मौत का गड्ढा

इंदौर: Indore News:  इंदौर में सड़क निर्माण के दौरान की गई गंभीर लापरवाही एक युवती के लिए जानलेवा साबित होते-होते बच गई। मामला स्कीम नंबर 51 का है जहां कचरा ट्रांसफर स्टेशन के ठीक सामने सड़क निर्माण के दौरान खोदा गया गहरा गड्ढा खुला छोड़ दिया गया। इसी गड्ढे में एक युवती अपनी गाड़ी सहित गिर गई।

खुले गड्ढे में गिरी युवती की कार (Indore road construction accident)

Indore News:  हादसा इतना अचानक हुआ कि युवती कुछ देर के लिए मौके पर ही बेहोश हो गई। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद करते हुए बड़ी मुश्किल से युवती और उसकी गाड़ी को गड्ढे से बाहर निकाला और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल युवती का इलाज जारी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस स्थान पर गहरा गड्ढा खोदा गया था, वहां न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था, न ही बैरिकेटिंग की गई थी और पर्याप्त रोशनी का भी इंतजाम नहीं था।

इंदौर में सरकारी लापरवाही की हद! (Indore open pit accident)

Indore News:  हादसे के बाद जब आईबीसी 24 की टीम मौके पर पहुंची, तो देखा गया कि आनन-फानन में वहां जाली और बैरिकेटिंग लगाई जा रही है। स्थानीय लोगों ने साफ तौर पर कहा कि यदि समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए होते, तो यह हादसा आसानी से टाला जा सकता था।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।

******** Bottom Sticky *******