बीजद ने राज्यपाल से भाजपा विधायक खटुआ को विधानसभा से निष्कासित करने का आग्रह किया
बीजद ने राज्यपाल से भाजपा विधायक खटुआ को विधानसभा से निष्कासित करने का आग्रह किया
भुवनेश्वर, 12 दिसंबर (भाषा) विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने ओडिशा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक संतोष खटुआ पर राष्ट्रीय प्रतीकों, महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किए जाने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति से उन्हें विधानसभा से निष्कासित करने का आग्रह किया।
बीजद के एक प्रतिनिधिमंडल ने नीलगिरी के विधायक के खिलाफ महात्मा गांधी के लिए कथित तौर पर ‘अत्यंत आपत्तिजनक और अपमानजनक’ टिप्पणियों किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
क्षेत्रीय पार्टी ने विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने जुलाई में बीजद की महासचिव (संगठन) लेखाश्री समंतसिंहर के खिलाफ भी अपशब्द कहे थे। यह घटना तब हुई जब लेखाश्री ने खटुआ पर शिकार के एक मामले में संलिप्तता का आरोप लगाया था।
ज्ञापन में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई उन टिप्पणियों से उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
ज्ञापन में खटुआ के खिलाफ कई शिकायतों का उल्लेख है, जिसमें बालासोर जिले भर में उनके खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियां, बीजद कार्यकर्ताओं और नागरिक समाज संगठनों के विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति, ओडिशा राज्य महिला आयोग, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष को भेजे गए कई ज्ञापन भी शामिल थे।
क्षेत्रीय पार्टी ने आरोप लगाया कि विधायक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
पार्टी ने आरोप लगाया, ‘‘बल्कि, उन्हें भाजपा का चेहरा बनाकर पेश किया गया है और मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और सांसदों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में देखा गया है।’’
भाषा यासिर नरेश
नरेश

Facebook



