शाहीन बाग वाली ओखला विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे, अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर अपनी बढ़त का किया दावा

शाहीन बाग वाली ओखला विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे, अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर अपनी बढ़त का किया दावा

शाहीन बाग वाली ओखला विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे, अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर अपनी बढ़त का किया दावा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: February 11, 2020 5:13 am IST

नई दिल्ली। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। शाहीन बाग वाले ओखला सीट पर रुझान आना भी शुरू हो गए हैं। 8 फरवरी को हुए मतदान में इस सीट पर कुल 197170 वोट पड़े। वहीं, वोटिंग फीसद 58.84 रहा। बीजेपी से ब्रह्म सिंह मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी से अमानतुल्लाह खान । कांग्रेस से परवेज हाशमी भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वर्तमान में इस सीट पर अमानतुल्लाह खान विधायक हैं।

ये भी पढ़ें- SC-ST एक्ट पर राहुल गांधी बोले- BJP-RSS की विचारधारा आरक्षण के खिला…

दूसरे राउंड के बाद भी ओखला विधानसभा में भाजपा आगे(54)

 ⁠

भाजपा-7107

आप-5474

कांग्रेस-658

दूसरे राउंड के बाद आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान 1633 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

ताजा रुझानों के अनुसार शाहीन बाग में फिलहाल बीजेपी आगे चल रही है।

ओखला विधानसभा से बीजेपी के ब्रह्म सिंह 214 वोट से आगे। ओखला विधानसभा आम आदमी पार्टी 3075, भाजपा 3289।

वहीं अमानतुल्लाह खान ने अपने ट्वीट में 22 हजार वोटों से आगे चलने का दावा किया है।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">5 राउंड के बाद
22000 वोट से आगे चल रहा हूँ।</p>&mdash; Amanatullah Khan AAP
(@KhanAmanatullah) <a
href="https://twitter.com/KhanAmanatullah/status/1227090575574347776?ref_src=twsrc%5Etfw">February
11, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें-

बता दें कि दिल्‍ली का सबसे पुराना औद्योगिक क्षेत्र ओखला पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्‍सा है। 1977 में इस क्षेत्र को विधानसभा सीट घोषित किया गया था। वर्तमान में यहां से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्‍लाह खान विधायक हैं। यह इलाका ओखला बर्ड सैंक्‍चुरी से साथ जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी के लिए भी जाना जाता है।


लेखक के बारे में