बंगाल में एसआईआर के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को सूक्ष्म पर्यवेक्षक बनाया जाए : भाजपा
बंगाल में एसआईआर के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को सूक्ष्म पर्यवेक्षक बनाया जाए : भाजपा
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया को कड़ी निगरानी में पूरा कराने के लिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सूक्ष्म पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया जाए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अंतिम मतदाता सूची निष्पक्ष, सटीक और किसी भी तरह की हेराफेरी से मुक्त हो।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने निर्वाचन आयोग को भेजे एक पत्र में यह मांग भी की कि राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभ्यास के दौरान ‘‘जांच और सुनवाई चरण’’ की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाए और फुटेज को प्रक्रिया पूरी होने तक सुरक्षित रखा जाए।
शुभेंदु ने लिखा, ‘‘एसआईआर का दूसरा चरण पूरी प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण चरण है। यह चरण निर्धारित करेगा कि अंतिम मतदाता सूची निष्पक्ष, सटीक और हेरफेर से मुक्त है या नहीं।’’
उन्होंने दावा किया कि एसआईआर प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए ‘‘अनुचित प्रभाव’’ डाले जाने की लगातार रिपोर्ट मिल रही हैं, जो एसआईआर प्रक्रिया की निष्पक्षता और विश्वसनीयता के लिए सीधे तौर पर खतरा है।
शुभेंदु ने निर्वाचन आयोग से ‘‘तत्काल हस्तक्षेप’’ की मांग करते हुए ‘‘पूरे चरण को सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की निगरानी में’’ रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि तटस्थता बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सूक्ष्म पर्यवेक्षक बनाया जाए।
भाषा सिम्मी पारुल
पारुल

Facebook



