भाजपा ने अजहरुद्दीन को तेलंगाना मंत्रिमंडल में शामिल करने के ‘प्रस्ताव’ को आचार संहिता का उल्लंघन बताया

भाजपा ने अजहरुद्दीन को तेलंगाना मंत्रिमंडल में शामिल करने के 'प्रस्ताव' को आचार संहिता का उल्लंघन बताया

भाजपा ने अजहरुद्दीन को तेलंगाना मंत्रिमंडल में शामिल करने के ‘प्रस्ताव’ को आचार संहिता का उल्लंघन बताया
Modified Date: October 30, 2025 / 03:08 pm IST
Published Date: October 30, 2025 3:08 pm IST

हैदराबाद, 30 अक्टूबर (भाषा) भाजपा ने बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने के ‘प्रस्ताव’ को आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन बताया।

पार्टी ने यह भी कहा कि अजहरुद्दीन के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजहरुद्दीन को तेलंगाना मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है। हालांकि, सरकार या कांग्रेस या पूर्व क्रिकेटर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

 ⁠

भाजपा द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि यह प्रस्ताव मतदाताओं के एक वर्ग को लुभाने के लिए दुर्भावनापूर्ण इरादे से लाया गया है और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

इसने कहा, ‘‘यह प्रस्ताव आगामी जुबली हिल्स उपचुनाव में मतदाताओं के एक वर्ग को लुभाने एवं उसके वोट हासिल करने के प्रयास के अलावा और कुछ नहीं है। इस स्तर पर यह प्रस्ताव आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। हालांकि आदर्श आचार संहिता पूरे हैदराबाद शहर के लिए लागू नहीं है, लेकिन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई कथित घोषणा, यदि कोई हो, जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी।’’

भाजपा ने याद दिलाया कि अजहरुद्दीन ने 2023 में जुबली हिल्स क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन असफल रहे थे।

भाषा नेत्रपाल अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में