भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया
Modified Date: May 2, 2024 / 10:23 pm IST
Published Date: May 2, 2024 10:23 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) पश्चिम दिल्ली संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार कलमजीत सहरावत समेत कुल 15 उम्मीदवारों ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

दिल्ली की सातों लोकसभा सीट के लिए 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के वास्ते नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के चौथे दिन तक कुल 57 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया छह मई तक चलेगी।

सहरावत (51) ने राजौरी गार्डन स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले एक विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य लोग शामिल हुए।

 ⁠

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की विजय पताका बुलंद हो रही है और उन्होंने सहरावत के नामांकन जुलूस को ऐतिहासिक बताया।

उन्होंने कहा कि देश के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके कार्यों पर भरोसा है और ‘देश भर के मतदाताओं में भाजपा के प्रति अभूतपूर्व उत्साह है।’

पुरी ने कहा कि मोदी सरकार ने द्वारका में यदुभूमि कॉम्प्लेक्स और खेल स्टेडियम तथा शहरी क्षेत्रों में सड़कों का विस्तार करने जैसी परियोजनाओं के माध्यम से पश्चिमी दिल्ली में विश्व स्तरीय विकास किया है।

दिल्ली भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी ओपी धनखड़, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा और जगदीश मुखी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता भी जुलूस में शामिल हुए।

सहरावत ने चुनावी हलफनामे में अपनी चल संपत्ति 1.30 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 27.60 लाख रुपये घोषित की है। उनके पति की चल और अचल संपत्ति क्रमश: 1.17 करोड़ रुपये और 1.28 करोड़ रुपये है।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से वाणिज्य परास्नातक की डिग्री ली है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार, दक्षिण दिल्ली, नयी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों में 10 से कम उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

दक्षिण दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी और चांदनी चौक से पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। खंडेलवाल के नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर आयोजित होने वाले जुलूस में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शामिल होंगे और बिधूड़ी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज भी शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

भाषा नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में