उप्र में दलित उत्पीड़न के मामलों में कार्रवाई करे और जवाब दे भाजपा सरकार: प्रियंका
उप्र में दलित उत्पीड़न के मामलों में कार्रवाई करे और जवाब दे भाजपा सरकार: प्रियंका
नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में अपराध की हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि राज्य की भाजपा सरकार को दलित उत्पीड़न के मामलों को नजरअंदाज करने के बजाय कार्रवाई करने के साथ जवाब देना चाहिए।
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टरों का तबादला, डीजीपी ने जारी किए आदेश, देखें लिस्ट
उन्होंने ट्वीट कर दावा किया किया उप्र में दलित उत्पीड़न, दलितों की हत्या की बड़ी वारदातें हो रही हैं। महोबा, आगरा, गोरखपुर, रायबरेली, हरदोई में घटनाएं हुई हैं।
ये भी पढ़ें: CRPF जवान की कोरोना संक्रमण से मौत, सुकमा SP शलभ सिन्हा ने की पुष्टि
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने सवाल किया कि क्या भाजपा सरकार ये बताने का कष्ट करेगी कि दलित उत्पीड़न की घटनाएं प्रदेश में क्यों नहीं रुक रहीं?
प्रियंका ने कहा, ‘‘प्रदेश सरकार इन घटनाओं को नजरअंदाज करना बंद करे। अब कार्रवाई करे और जवाब दे।’’
ये भी पढ़ें: सुंदरानी के जिला अध्यक्ष बनते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश, …

Facebook



