भाजपा के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं : किसान नेता डल्लेवाल
भाजपा के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं : किसान नेता डल्लेवाल
चंडीगढ़, 23 अप्रैल (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उसके पास उनके सवालों का जवाब नहीं है जैसे कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी कब देगी।
एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने कृषि के मुद्दों पर एक बहस आयोजित की थी। इसमें किसान नेताओं ने दावा किया कि भाजपा की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने किसानों से उनके मुद्दे पर खुली चर्चा का आह्वान किया था जिसके बाद यह खुली बहस आयोजित की गई थी।
किसान नेताओं ने दावा किया कि इस खुली बहस में कोई भी भाजपा नेता नहीं आया।
डल्लेवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बहस में हिस्सा न लेकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि उसके पास किसानों के सवालों का जवाब नहीं है।
डल्लेवाल ने कहा कि किसान सवाल करना चाहते थे कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून समेत उनकी विभिन्न मांगों के समर्थन में किसानों को दिल्ली की ओर जाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई?
उन्होंने कहा कि किसान सवाल करना चाहते हैं कि क्या भाजपा ने एमएसपी को कानूनी गारंटी देने और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वादा नहीं किया था?
किसान नेता ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करने का आरोप लगाया कि सभी फसलों पर एमएसपी से महंगाई बढ़ेगी।
एक अन्य किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि किसान 22 मई को शंभू और खनौरी सीमा पर भारी संख्या में एकत्र होकर विभिन्न मांगों को लेकर जारी उनके आंदोलन का 100वां दिन मनाएंगे।
भाषा धीरज शफीक
शफीक

Facebook



