भाजपा-जद(एस) गठबंधन केवल लोकसभा, विधानसभा चुनावों के लिए, स्थानीय निकायों के लिए नहीं:देवेगौड़ा
भाजपा-जद(एस) गठबंधन केवल लोकसभा, विधानसभा चुनावों के लिए, स्थानीय निकायों के लिए नहीं:देवेगौड़ा
बेंगलुरु, 26 दिसंबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि कर्नाटक में भाजपा-जद(एस) गठबंधन केवल लोकसभा और विधानसभा चुनावों तक ही सीमित है और यह स्थानीय निकाय चुनावों के लिए नहीं है।
देवेगौड़ा (92) ने कहा कि उनकी पार्टी अपने जमीनी आधार को मजबूत करने के लिए स्वतंत्र रूप से स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी।
बेंगलुरु में जनता दल (सेक्युलर) कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में देवेगौड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अच्छा काम किया है, लेकिन स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पार्टी संगठन और स्वतंत्र ताकत पर केंद्रित एक अलग दृष्टिकोण की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भाजपा से जद (एस) के संबंध सौहार्दपूर्ण बने हुए हैं।
देवेगौड़ा ने कहा कि जहां भी पार्टी के पास संगठनात्मक ताकत है, वह अपने बलबूते पर जिला पंचायत, तालुक पंचायत और नगरपालिका चुनाव लड़ेगी।
भाषा आशीष पारुल
पारुल

Facebook



