भाजपा नेता का आसनसोल में वक्फ अधिनियम विरोधी रैली में पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी का दावा
भाजपा नेता का आसनसोल में वक्फ अधिनियम विरोधी रैली में पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी का दावा
आसनसोल (पश्चिम बंगाल), 25 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल भाजपा के एक नेता ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आसनसोल में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में भाजपा के आसनसोल जिला सचिव अभिजीत राय ने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार को शहर के रेलपार इलाके में विरोध प्रदर्शन के दौरान देश विरोधी नारे लगाए गए। उन्होंने मामले की उचित जांच की मांग की।
पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल उत्तर थाने के प्रभारी अधिकारी को दी गई अपनी शिकायत में राय ने कहा, ‘मैं आपसे मामले की गहन जांच शुरू करने का आग्रह करता हूं।’
उन्होंने कहा कि कथित ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
उन्होंने कहा कि क्लिप की एक प्रति उनकी शिकायत के साथ संलग्न है।
भाजपा के नेता अमित मालवीय ने भी अपने ‘एक्स’ हैंडल पर वीडियो साझा किया। पीटीआई स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता। सोशल मीडिया पोस्ट में मालवीय ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आलोचना की।
उन्होंने एक्स पर तंज कसते हुए लिखा, ‘ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को इस्लामिक खिलाफत में बदल दिया है। डायरेक्ट एक्शन डे के मुख्य वास्तुकार हुसैन सुहरावर्दी को ममता बनर्जी की उपलब्धियों से ईर्ष्या होगी।’
भाषा जोहेब नरेश
नरेश

Facebook



