भाजपा नेता ने विधानसभा के बाहर किया चौकाने वाला खुलासा, कहा यमुना का पानी पहले से ज्यादा हुआ जहरीली
BJP leader made a shocking disclosure outside the assembly, said Yamuna water is more poisonous : यमुना के पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
Yamuna water is more poisonous than before
Yamuna water is more poisonous than before: दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में हवा के बाद पानी भी लोगों के लिए दूषित हो गई है। जिसको लेकर आज भाजपा नेताओं ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। सुबह से चल रहे इस प्रदर्शन में भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यमुना नदी का पानी 200% ज्यादा जहरीली हो गई है। और वही पानी आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों को पिलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : 3 दिवसीय अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन का आयोजन | 20 Minute 100 News | MP-CG Latest News
दूषित पानी पिने की वजह से लोगों की हालात ख़राब हो रही है
Yamuna water is more poisonous than before; दूषित पानी पिने की वजह से लोगों को कैंसर हो रहा है, लोगों का पेट खराब हो रहा है। बता दें कि ये बयान दिल्ली एलओपी और भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी द्वारा दिया गया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली की एयर क्वालिटी ख़राब हो रही है। जिसको लेकर सरकार ने कुछ गाड़ियों के परिचालन पर प्रतिबंद लगा गया था। ताकि हवा की गुड़वक्ता ठीक हो सके। लेकिन अब पानी को लेकर भाजपा नेता के इस बयान से दिल्ली वासियों की चिंता बढ़ने लगी है।

Facebook



