भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने एसएनडीपी योगम महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन से मुलाकात की

भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने एसएनडीपी योगम महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन से मुलाकात की

भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने एसएनडीपी योगम महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन से मुलाकात की
Modified Date: January 4, 2026 / 03:30 pm IST
Published Date: January 4, 2026 3:30 pm IST

अलप्पुझा (केरल), चार जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के केरल प्रभारी प्रकाश जावडेकर ने रविवार को यहां श्री नारायण धर्म परिपालन योगम (एसएनडीपी योगम) महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन से मुलाकात की।

यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न राजनीतिक दल अपनी गतिविधियां तेज कर रहे हैं।

एसएनडीपी योगम संगठन की स्थापना समाज सुधारक श्री नारायण गुरु ने एझवा समुदाय के उत्थान के लिए की थी।

 ⁠

भाजपा नेता संदीप वाचस्पति के साथ जावडेकर पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे नटेसन के आवास पहुंचे। नटेसन ने उनका स्वागत किया और बातचीत हुई।

भाजपा ने इस बैठक को मैत्रीपूर्ण दौरा बताया। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब ऐसी धारणा बनी है कि नटेसन हाल ही में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के करीब आए हैं।

मुस्लिम बहुल मलप्पुरम जिले में एसएनडीपी को शैक्षणिक संस्थान शुरू करने की अनुमति नहीं दिए जाने के संबंध में उनकी हालिया टिप्पणी के साथ-साथ एक पत्रकार को ‘चरमपंथी’ बताने वाली उनकी टिप्पणी की तीखी आलोचना हुई थी।

हालांकि संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) नेताओं ने इन टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी, लेकिन माकपा और भाजपा दोनों ने ही इनकी निंदा नहीं की है।

नटेसन के बेटे टी. वेल्लापल्ली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

भाषा

अमित अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में