रास में भाजपा सदस्य ने की हमसफर एक्सप्रेस को पूरे हफ्ते चलाने की मांग
रास में भाजपा सदस्य ने की हमसफर एक्सप्रेस को पूरे हफ्ते चलाने की मांग
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) पूर्वी उत्तर प्रदेश से नेपाल की सीमा तक आने-जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस को सप्ताह में चार दिन के बजाय सभी सात दिन चलाने की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के एक सदस्य ने कहा कि पर्यटकों, श्रद्धालुओं और कारोबारियों की संख्या को देखते हुए एक और सुपर फास्ट एक्सप्रेस चलाई जानी चाहिए।
भाजपा के बृजलाल ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में रेलवे का मुख्यालय गोरखपुर में है और यहां से एक मुख्य लाइन और दूसरी लूप लाइन ट्रेन चलती है। उन्होंने कहा कि लूप लाइन ट्रेन गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर और बलरामपुर होते हुए दिल्ली आती है।
उन्होंने कहा ‘‘इस लूप लाइन का सामरिक महत्व है और यह नेपाल की सीमा से गुजरती है। इसमें सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन से नेपाल की सीमा 32 किमी तथा बढ़नी से पांच किमी दूर है। इसमें हमारे पूर्वी क्षेत्र के अलावा नेपाल के लोग भी यात्रा करते हैं। नेपाल से हमारा रोटी-बेटी का संबंध है। इसी रेलवे लाइन का उपयोग कर नेपाल के गोरखा भारत आते हैं।’’
बृजलाल ने कहा कि सिद्धार्थ नगर से मात्र 20 किमी दूर भगवान बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु है और समीप ही लुम्बिनी है। उन्होंने कहा कि सारनाथ आने वाले पर्यटक कुशीनगर, सारनाथ, श्रावस्ती देखने के बाद कपिलवस्तु और लुम्बिनी जरूरत जाते हैं।
उन्होंने कहा ‘‘इस लाइन से अब तक एक ही सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12571 चलती है, वह भी हफ्ते में मात्र चार बार। यह हमसफर एक्सप्रेस है। लेकिन भारत और नेपाल के यात्रियों की संख्या अधिक है।’’
बृजलाल ने मांग की कि नेपाल से आने-जाने वाले पर्यटकों, श्रद्धालुओं और कारोबारियों की अधिक संख्या को देखते हुए हमसफर एक्सप्रेस को पूरे हफ्ते चलाया जाए तथा एक और सुपर फास्ट एक्सप्रेस चलाई जाए।
भाजपा की संगीता बलवंत ने गाजीपुर, वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में रेलवे फाटकों पर लंबे समय तक गेट बंद रहने के कारण रोजाना ट्रैफिक जाम होने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने जमानिया, दिलदार नगर, भदौरा, शहीदपुर, सहदी, महाराजगंज, फुल्लनपुर और दुल्लापुर बाजार सहित विभिन्न रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज या अंडरपास के निर्माण की मांग की।
संगीता ने गाजीपुर शहर से मऊ तक प्रस्तावित रेलवे लाइन विस्तार को समाप्त किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि तारी घाट स्टेशन से गाजीपुर शहर तक रेलवे लाइन और गंगा नदी पर पुल का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन इसके आगे मऊ तक विस्तार का कार्य अब भी लंबित है। उन्होंने कहा कि यह विस्तार दिल्ली-हावड़ा लाइन को वाराणसी–मऊ–छपरा लाइन से जोड़ेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह परियोजना पूर्वांचल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’
आम आदमी पार्टी के अशोक कुमार मित्तल ने गटर और गहरी नालियों की सफाई करने वाले सफाई कर्मियों की आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के अभाव में जहरीली गैस के संपर्क में आने से मौत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 2024 में 100 से अधिक लोगों की इस तरह मौत हुई ।
उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में सभी नागरिकों को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि चंद्रमा और मंगल ग्रह पर हम ‘रोवर’ उतार चुके हैं लेकिन हमारे पास गटर और गहरी नालियों की सफाई की आधुनिक तकनीक नहीं है।
कांग्रेस के अशोक सिंह ने वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए कहा ‘‘यह जहर सबकी आयु कम कर रहा है। प्रदूषण के कारण कई बीमारियां हो रही हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि कनाडा और सिंगापुर जैसे देशों ने भारत आ रहे अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है।’’
सिंह ने कहा कि ‘एयर प्यूरीफायर’ अमीर लोग ही खरीद सकते हैं लेकिन गरीबों को तो इसी दूषित हवा में अपनी आजीविका कमाने के लिए निकलना होगा।
उन्होंने साफ हवा के लिए युद्धस्तर पर राष्ट्रीय मिशन लागू करने की मांग करते हुए कहा कि प्रदूषण के लिए साझा कमान सेंटर भी बनाया जाना चाहिए क्योंकि प्रदूषण राज्यों की सीमाएं नहीं देखता। ‘‘इस सेंटर में सभी राज्य मिल-जुल कर काम करें।’’
भाजपा की सुमित्रा वाल्मीक ने कहा कि आंबेडकर छात्रावास आज भी बीस-पचीस साल पुराने हैं और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदाय के बच्चे इन जर्जर भवनों वाले छात्रावासों में बुरी स्थिति में पढ़ रहे हैं।
इसी पार्टी के अजीत माधवराव गोपछड़े ने फल सब्जियां उगाने तथा इनका उत्पादन बढ़ाने के लिए कीटनाशकों, उर्वरकों का अधिक उपयोग किए जाने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों की वैज्ञानिक जांच के लिए प्रयोगशालाएं नहीं हैं और कीटनाशकों, उर्वरकों के अधिक उपयोग के दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं।
भाजपा की मेधा विश्राम कुलकर्णी ने मानव-वन्यजीव संघर्ष का मुद्दा उठाया। वहीं कांग्रेस के सैयद नासिर हुसैन ने कलबुर्गी से परिचालित होने वाली उड़ानों का मुद्दा उठाया।
आईयूएमएल के अब्दुल वहाब, भाजपा के रागैया कृष्णा, तृणमूल कांग्रेस की ममता ठाकुर, तेदेपा के मस्तान राव यादव बीधा, राकांपा की सुनेत्रा अजित पवार और केसी(एम) के जोस के मणि ने भी आसन की अनुमति से लोक महत्व से जुड़े अपने-अपने मुद्दे उठाए।
भाषा
मनीषा अविनाश
अविनाश
अविनाश

Facebook



