बल्लारी में बने ‘मॉडल आवास’ में आग लगा दी गई, भाजपा विधायक के परिजनों ने हमले का आरोप लगाया
बल्लारी में बने ‘मॉडल आवास’ में आग लगा दी गई, भाजपा विधायक के परिजनों ने हमले का आरोप लगाया
बल्लारी (कर्नाटक), 23 जनवरी (भाषा) बल्लारी शहर में ‘जी स्क्वायर लेआउट में भावी मकान खरीदारों के लिए बनाए गए एक ‘मॉडल आवास’ में कथित तौर पर आग लगाए जाने का मामला सामने आया है।
सूत्रों के मुताबिक इस आवासीय लेआउट का विकास खनन कारोबारी और भाजपा विधायक जी जनार्दन रेड्डी और पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलु कर रहे हैं।
जनार्दन रेड्डी के भाई जी सोमशेखर रेड्डी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी के समर्थकों ने घर में आग लगाई।
उन्होंने दावा किया कि आग लगाने के लिए पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल किया गया था। सोमशेखर रेड्डी ने बल्लारी में पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने रुक्मिणी लेआउट बनाया है, जिसका नाम हमने मेरी मां रुक्मिणी के नाम पर रखा है। इसे जी स्क्वायर लेआउट भी कहा जाता है। शुक्रवार शाम को जब लोग टहलने जा रहे थे, तो भरत रेड्डी के 15 गुंडे, जिन्होंने एक जनवरी को जनार्दन रेड्डी के घर के पास दंगा किया था, पेट्रोल और डीजल लेकर आए और ‘मॉडल आवास’ में आग लगा दी।’’
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि उपद्रवियों ने ज्वलनशील पदार्थों पर पेट्रोल-डीजल डालकर आग लगा दी।
सोमशेखर रेड्डी ने कहा, ‘‘वे सभी भरत रेड्डी के शत प्रतिशत समर्थक हैं।”
पुलिस और दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। भरत रेड्डी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
भाजपा ने जनार्दन रेड्डी को जान से मारने की कोशिश किये जाने का आरोप लगाया है और उनके लिए ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।
भाषा संतोष माधव
माधव


Facebook


