Bhupesh Baghel Latest News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ा झटका, बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले को लेकर फिर चलेगा मुकदमा, सेशन कोर्ट ने पलटा CBI कोर्ट का फैसला
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ा झटका, बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले को लेकर चलेगा मुकदमा, Bhupesh Baghel sex CD case latest news
Bhupesh Baghel Latest News: Image: File
रायपुरः Bhupesh Baghel Latest News: सीबीआई की एक विशेष अदालत ने शनिवार को मजिस्ट्रेट अदालत के उस आदेश को पलट दिया, जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 2017 के अश्लील वीडियो के प्रसार से संबंधित मामले में बरी कर दिया गया था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोपपत्र में बघेल समेत कई आरोपियों को नामजद किया था। सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले का मतलब है कि बघेल को इस मामले में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा, जब तक कि उन्हें उच्चतर अदालत से राहत नहीं मिल जाती।
बता दें कि पिछले साल मार्च के महीने में छत्तीसगढ़ के विवादास्पद सेक्स सीडी कांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था। सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी धाराओं को हटाते हुए कहा था कि उनके खिलाफ अभियोग चलाने का कोई आधार नहीं है। अब रायपुर सेशन कोर्ट ने CBI की लोअर कोर्ट के फैसले को निरस्त कर रिव्यू पिटिशन को मंजूर कर लिया है। इस फैसले के साथ अब पूर्व सीएम की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है।
2018 में हुई थी भूपेश की गिरफ्तारी
बता दें कि सितंबर 2018 में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और विनोद वर्मा को एक CD स्कैंडल के सिलसिले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई थी, क्योंकि विधानसभा चुनाव सिर्फ तीन महीने दूर थे। भूपेश बघेल ने जमानत लेने से इनकार कर दिया था।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Uttarakhand Snowfall: “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”, बर्फबारी में फंसी गाड़ियां, तो पैदल ही दुल्हन लेने निकल पड़ा दूल्हा, बर्फ से ढकी सड़क पर बाराती करने लगे डांस, देखें वीडियो
- CG Dhan Kharidi 2026 Last Date: नहीं बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख? सहकारिता मंत्री केदार कश्यप बोले- फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं, 4 दिन बाद अन्नदाता नहीं बेच पाएंगे धान
- Meat Sale Banned: जिलेभर में मटन-चिकन और दुसरे मांस के बिक्री पर तत्काल रोक.. ऑनलाइन डिलीवरी पर भी पुलिस की पैनी निगाह
- Tantya Mama Statue Scam: 9.90 लाख का टेंडर और 50 हजार की मूर्ति, टंट्या मामा की प्रतिमा में धांधली, नप गए दो बड़े अधिकारी
- Smriti palash wedding postponed reason: स्मृति-पलाश की शादी टूटने की असली वजह.. रस्मों के बीच बिस्तर में लड़की के साथ हवस की भूख मिटा रहा था मंगेतर.. करीबी ने ही खोल दी पोल
- Anupama written update 24th January 2026: प्रेरणा की जली-कटी सुन ज्वालामुखी की तरह फटेगी रजनी! राही और माही करेंगी अनुपमा को ब्लैकमेल..


Facebook


