नवीन पटनायक के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आई भाजपा, माफी मांगने को कहा |

नवीन पटनायक के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आई भाजपा, माफी मांगने को कहा

नवीन पटनायक के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आई भाजपा, माफी मांगने को कहा

:   September 27, 2023 / 05:16 PM IST

भुवनेश्वर, 27 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के खिलाफ विधानसभा में बुधवार को विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया। मुख्यमंत्री ने 25 सितंबर को सदन में अपने “स्वत:संज्ञान” बयान में विपक्षी दलों को कथित तौर पर “जनविरोधी” कहा था। इसे लेकर भाजपा मुख्यमंत्री से माफी की मांग कर रही है।

विशेषाधिकार नोटिस को पेश करते हुए विपक्षी भाजपा के मुख्य सचेतक मोहन माझी ने आरोप लगाया कि पटनायक ने अपने निजी सचिव वीके पांडियन को “बचाने” के लिए खुद ही यह बयान दिया था, जो सरकारी खर्च पर पूरे ओडिशा में अपने तूफानी दौरे के कारण विवादों में हैं।

माझी ने कहा, “इस मामले पर चर्चा की कोई मांग नहीं की गई। लेकिन मुख्यमंत्री ने ‘स्वतः संज्ञान’ लेकर बयान दिया। इससे पहले भी कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री का बयान मांगा गया था लेकिन उन्होंने कभी कोई बयान नहीं दिया। इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री अपने निजी सचिव, जिन्हें 5टी सचिव भी कहा जाता है, को बचाने के लिए पूरी तरह तैयार थे।”

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री पर अपने बयान के जरिए विपक्षी विधायकों का अपमान करने का भी आरोप लगाया। माझी ने पूछा, “हम लोगों द्वारा विधानसभा के लिए चुने गए हैं। हम जनविरोधी कैसे हो सकते हैं?” उन्होंने मुख्यमंत्री से माफी की भी मांग की।

माझी ने आश्चर्य जताया कि जब पटनायक ने खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की तो भाजपा विधायकों को “जनविरोधी” कैसे कहा जा सकता है।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)