भाजपा सांसद ने रास में की पुणे से प्रमुख मेट्रो शहरों तक हाई स्पीड ट्रेन संपर्क की मांग

भाजपा सांसद ने रास में की पुणे से प्रमुख मेट्रो शहरों तक हाई स्पीड ट्रेन संपर्क की मांग

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 06:46 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 06:46 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र से भाजपा सांसद डॉ. मेधा विश्राम कुलकर्णी ने सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पुणे से दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई जैसे महानगरों तक हाई-स्पीड ट्रेन संपर्क की मांग की।

अपनी मांग उठाते हुए मेधा ने कहा कि पुणे देश के महत्वपूर्ण शहरों में से एक है, जहां आईटी, शिक्षा और औद्योगिक केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी, तेजस और वंदे भारत जैसी ट्रेनों से इसकी कनेक्टिविटी नहीं है।

मेधा के अनुसार, पुणे बहुत तेजी से विकसित हो रहा है, लेकिन व्यापारियों, छात्रों और आम यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है, क्योंकि दिल्ली और कोलकाता पहुंचने में उपलब्ध ट्रेन सेवाओं में लगभग 26 से 28 घंटे लगते हैं।

उन्होंने कहा ‘‘अगर हम दिल्ली और पुणे के बीच ट्रेन सेवाओं की बात करें, तो उपलब्ध ट्रेनें झेलम एक्सप्रेस और गोवा एक्सप्रेस हैं, जो दूरी तय करने में लगभग 26 से 28 घंटे लेती हैं, जिससे लोगों का काफी समय बर्बाद होता है। राजधानी एक्सप्रेस सेवा पुणे तक उपलब्ध नहीं है और लोगों को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए मुंबई आना पड़ता है।’’

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में लोगों का काफी पैसा और समय बर्बाद होता है। उन्होंने सुझाव दिया कि दिल्ली-बेंगलुरु और दिल्ली-हैदराबाद राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को प्रतिदिन या कम से कम सप्ताह में तीन बार पुणे होकर चलाया जाना चाहिए।

मेधा कुलकर्णी ने कहा, ‘‘पुणे से कोलकाता के लिए सबसे तेज़ ट्रेन सेवा हावड़ा आज़ाद हिंद एक्सप्रेस है, जो इस दूरी को तय करने में लगभग 28 घंटे का समय लेती है। मैं तेजस और वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेनों की शुरुआत की मांग करती हूं, ताकि व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिले।’’

उन्होंने पुणे से अंतर-राज्यीय संपर्क के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि नासिक धार्मिक और कृषि केंद्र दोनों है, लेकिन इसके लिए पुणे से सीधी ट्रेन सेवाएं नहीं हैं।

उन्होंने कहा ‘‘लोगों को नासिक जाने के लिए मुंबई जाना पड़ता है या सड़क यात्रा करनी पड़ती है, जिसमें लगभग 6 घंटे लगते हैं।’’

मेधा ने यह भी मांग की कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत, पुणे को महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों से जोड़ा जाना चाहिए।

भाषा

मनीषा माधव

माधव