Threat to BJP MP: भाजपा के इस दिग्गज सांसद को मिली जान से मारने की धमकी.. निजी सचिव ने दर्ज कराई FIR, ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने कहा, "ऐसे कृत्य समाज में घृणा और अराजकता फैलाने के प्रयास हैं, और इनका लोकतांत्रिक ताकत और वैचारिक संकल्प के साथ जवाब दिया जाएगा। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मैं न तो इन धमकियों से डरता हूं और न ही इनके आगे झुकता हूं।"

Threat to BJP MP: भाजपा के इस दिग्गज सांसद को मिली जान से मारने की धमकी.. निजी सचिव ने दर्ज कराई FIR, ट्वीट कर दी जानकारी

Ravi Kishan Threat to Kill | Image- IBC24 News File

Modified Date: November 1, 2025 / 08:30 am IST
Published Date: November 1, 2025 8:27 am IST
HIGHLIGHTS
  • रवि किशन को फोन पर जान से धमकी
  • रामगढ़ ताल थाने में एफआईआर दर्ज
  • सांसद बोले- धमकियों से नहीं डरता

Ravi Kishan Threat to Kill: गोरखपुर: भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने अपने परिवार को फोन कॉल और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद गोरखपुर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह एफआईआर रामगढ़ ताल थाने में दर्ज की गई है। गोरखपुर के एसपी अभिनव त्यागी ने बताया, “बिहार चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए उनके भाषणों को लेकर सांसद रवि किशन को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर धमकी दिए जाने की घटना सामने आई है। रामगढ़ थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।”

Ravi Kishan Threat to Kill: एफआईआर के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 302, 351 (3) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के रवि किशन शुक्ला के निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने दर्ज कराई है। रवि किशन ने एक्स पर एक पोस्ट में इस घटना पर दुख व्यक्त किया।

उन्होंने लिखा, “हाल ही में मुझे फ़ोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, यहाँ तक कि मेरी माँ के बारे में भी अभद्र टिप्पणियाँ की गईं। मुझे जान से मारने की धमकी दी गई और भगवान श्री राम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे गए। यह न केवल मेरी व्यक्तिगत गरिमा पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा हमला है।”

 ⁠

Ravi Kishan Threat to Kill: उन्होंने कहा, “ऐसे कृत्य समाज में घृणा और अराजकता फैलाने के प्रयास हैं, और इनका लोकतांत्रिक ताकत और वैचारिक संकल्प के साथ जवाब दिया जाएगा। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मैं न तो इन धमकियों से डरता हूं और न ही इनके आगे झुकता हूं। जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के मार्ग पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं है – यह जीवन का संकल्प है। मैं हर परिस्थिति में इस मार्ग पर अडिग रहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।” उन्होंने आगे कहा, “यह रास्ता कठिन है, लेकिन इसी में मैं अपने जीवन को सार्थक मानता हूँ। मेरे लिए, यह संघर्ष आत्म-सम्मान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है, और मैं अंत तक दृढ़ और समर्पित रहूँगा।” पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown