केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बड़ी घोषणा- बिहार के बीजेपी सांसद बच्चों के आईसीयू के लिए दान करेंगे 25-25 लाख रुपए

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बड़ी घोषणा- बिहार के बीजेपी सांसद बच्चों के आईसीयू के लिए दान करेंगे 25-25 लाख रुपए

  •  
  • Publish Date - June 21, 2019 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 150 बच्चों की मौत के बाद राज्य के जिला अस्पतालों की हालत को देखते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बड़ी घोषणा की है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राय ने घोषणा की है कि बिहार के सभी 17 भाजपा सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जिला अस्पतालों में PICU (बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई) बनाने 25 लाख रुपए दान करेंगे।

बता दें कि मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में चमकी बुखार से अब तक करीब 150 बच्चों की मौत हो चुकी है। इससे पहले मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से हो रही बच्चों की मौत को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों के साथ बैठक की।

यह भी पढ़ें : पटवारी और आरआई के 1 हजार पदों पर होगी भर्ती, राजस्व मंत्री ने दिए संकेत 

इसमें ऐसे मामलों के अध्ययन और इन्हें रोकने के लिए अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों का एक स्थायी समूह बनाने का फैसला किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय व महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा एम्स, एनसीडीसी, आईसीएमआर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ शामिल थे।

यह भी पढ़ें : पटवारी और आरआई के 1 हजार पदों पर होगी भर्ती, राजस्व मंत्री ने दिए संकेत 

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/chHB4poPydM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>