पणजी, 23 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त अध्यक्ष नितिन नवीन 30 जनवरी से दो दिवसीय दौरे पर गोवा आएंगे और इस दौरान पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
नवीन ने इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण किया। उन्होंने जेपी नड्डा का स्थान लिया। बिहार विधानसभा में पांचवीं बार अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे 45 वर्षीय नवीन भाजपा के इस शीर्ष पद पर नियुक्त होने वाले सबसे युवा नेता हैं।
भाजपा की गोवा इकाई के प्रमुख दामोदर नाइक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में पुष्टि की कि नवीन 30 और 31 जनवरी को गोवा में रहेंगे।
उन्होंने बताया कि नवीन अपने दौरे पर भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों, विधायकों से मुलाकात करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
भाषा गोला वैभव
वैभव