भाजपा ने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने में ‘विफल’ रहने पर केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया

भाजपा ने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने में ‘विफल’ रहने पर केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - September 22, 2024 / 05:36 PM IST,
    Updated On - September 22, 2024 / 05:36 PM IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को राजघाट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया और दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार अपने चुनाव घोषणापत्र में उल्लेखित किसी भी वादे को पूरा करने में विफल रही है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

मिश्रा ने ‘पीटीआई वीडियोज’ से कहा कि ‘आप’ ने 10 साल पहले अपने घोषणापत्र में 70 वादे किए थे, जिनमें प्रदूषण मुक्त शहर और आठ लाख नौकरियां देना शामिल था। उन्होंने कहा कि इनमें से केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ।

उन्होंने ‘आप’ सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि केजरीवाल सरकार ने 70 में से कोई भी वादा पूरा नहीं किया है।

भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने लोकपाल विधेयक और स्वराज विधेयक लाने का वादा किया था, लेकिन इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया।

मिश्रा ने कहा, ‘‘दिल्ली की जनता केजरीवाल से तंग आ चुकी है और हम आप का रिपोर्ट कार्ड लेकर हर घर तक पहुंचेंगे और जब वह शहर की जनता से झूठ बोलेंगे तो उनका पर्दाफाश करेंगे।’’

इस बीच, ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ नामक जनसभा की।

केजरीवाल ने वहां एकत्र अपने सैकड़ों समर्थकों से कहा, ‘‘आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव मेरे लिए अग्नि परीक्षा है। यदि आपको लगता है कि मैं बेईमान हूं, तो मुझे वोट न दें।’’

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप