Chomu Mosque Violence/Image Credit: IBC24 X Handle
Chomu Mosque Violence: जयपुर: राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं क्षेत्र में मस्जिद की रेलिंग लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। विवाद बढ़ने पर उपद्रवियों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई, इस दौरान पथराव हुआ, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना में कुल 6 लोगों के घायल होने की सूचना है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दीं तथा क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास जारी हैं।
Chomu Mosque Violence: मिली जानकारी के अनुसार, चौमूं मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने को लेकर बवाल शुरू हुआ। पुलिस ने जब विशेष समुदाय के लोगों को रोका तो उन्होंने पथराव कर दिया। इस पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इतना ही नहीं पुलिस ने दंगाइयों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं। मामला शुक्रवार की सुबह करीब 4.00 बजे का है। बवाल के बाद इलाके में इंटरनेट भी बंद किया गया है। यह पाबंदी 24 घंटे के लागू रहेगी।
Chomu Mosque Violence: पुलिस द्वारा लिए फै एक्शन के बाद इलाके में शांति का माहौल है और हालात काबू में हैं। हालांकि, घटनास्थल पर पूरी तरह से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है। वहीं पथराव में घायल हुए सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है।
चौमूं में पुलिस पर पत्थराव : 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
#Chomu #Jaipur #Rajasthan #StonePelting @PoliceRajasthan @RajCMO https://t.co/wmFFv5hiQA
— IBC24 News (@IBC24News) December 26, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-