Reported By: Devendra Kumar Raidas
,Mandala Illegal liquor/ Image Source: IBC24
Mandala Illegal liquor मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बीजाडांडी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जबलपुर से कार में लाई जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने कार से 45 पेटी देसी और विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी जा रही है। मौके से वाहन चालक सहित दो अन्य आरोपी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Mandala Illegal liquor मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जबलपुर के बीजाडांडी थाना क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि जबलपुर की ओर से एक महिंद्रा जाइरो कार में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही बीजाडांडी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उदयपुर स्थित राजस्थान ढाबा के पास मोर्चा संभाला और घेराबंदी कर दी। पुलिस की घेराबंदी देख शराब तस्करों ने भागने का प्रयास किया और हड़बड़ाहट के कारण कार अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर बनी रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस को वाहन की तलाशी के दौरान 45 पेटी देसी और विदेशी शराब जप्त हुई, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान धर्मेंद्र तेकाम के रूप में हुई है। हालांकि हादसे का फायदा उठाकर वाहन चालक सहित दो अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शराब की यह खेप कहाँ खपाई जानी थी और इस गिरोह के तार और कहाँ से जुड़े हैं।