संपत्ति कर मे वृद्धि का प्रस्ताव लाने के आप के दावे का भाजपा ने किया खंडन

संपत्ति कर मे वृद्धि का प्रस्ताव लाने के आप के दावे का भाजपा ने किया खंडन

संपत्ति कर मे वृद्धि का प्रस्ताव लाने के आप के दावे का भाजपा ने किया खंडन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: March 23, 2021 11:53 am IST

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा शासित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने संपत्ति कर में 34 फीसद वृद्धि का प्रस्ताव किया है । हालांकि भाजपा ने इस दावे का खंडन किया।

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ भाजपा शासित एमसीडी ने बाहरी विज्ञापन ठेकेदारों के लिए छह माह का लाइसेंस फीस माफ कर दिया है और अब वह यहां के नागरिकों से भरपाई कर रही है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा शासित एसडीएमसी संपत्ति कर में 34 फीसद वृद्धि का प्रस्ताव लेकर आयी है । केजरीवाल सरकार ने सर्किल दरों में 20 फीसद की कमी की जबकि भाजपा शासित एमसीडी संपत्ति कर 34 फीसद बढ़ा रही है।’’

 ⁠

भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले कुछ दिनों में डीजल, पेट्रोल और एलपीजी के दाम बहुत बढ़ा दिये हैं और दावा किया आप सरकार ने पिछले सात सालों में कोई कर नहीं बढ़ाया है।

पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि एमसीडी पर आरोप लगाने की दुर्भावना में आप नेता भारद्वाज बोलने से पहले तथ्यों की छान-बीन नहीं करते हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ आज संवादाता सम्मेलन में सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अपने क्षेत्र में आवास कर बढ़ा रही है और इस संबंध में सदन की आज की बैठक में प्रस्ताव आ रहा है। यह आरोप पूरी तरह झूठा है, एसडीमएसी की स्थायी समिति ने तो बहुत पहुले ही आवास कर बढ़ाने के आयुक्त के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।’’

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में