मजहब के नाम पर टकराव पैदा करने की कोशिश करती है भाजपा: पायलट

मजहब के नाम पर टकराव पैदा करने की कोशिश करती है भाजपा: पायलट

  •  
  • Publish Date - November 4, 2023 / 06:16 PM IST,
    Updated On - November 4, 2023 / 06:16 PM IST

जयपुर, चार नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मजहब के नाम पर टकराव पैदा करने की कोशिश करती रहती है, ऐसे में लोगों से उससे सावधान रहने की जरूरत है।

पायलट ने लाडनूं में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश भाकर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा,‘‘ चाहे कोई बंटवारा पैदा करने, टकराव पैदा करने की कितनी भी कोशिश कर ले, जो भारतीय जनता पार्टी हमेशा करती भी है……। मजहब और धर्म के नाम पर कहीं न कहीं टकराव पैदा करने की कोशिश वे करते आए हैं। हमें उनसे सावधान रहना पड़ेगा।’’

पायलट ने परबतसर से पार्टी प्रत्याशी रामनिवास गावड़िया के समर्थन में आयोजित जनसभा में भी भाग लिया।

राजस्थान की सभी विधानसभा 200 सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार