मुंबई समेत बड़े शहरों में रेलवे स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है: वैष्णव

मुंबई समेत बड़े शहरों में रेलवे स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है: वैष्णव

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 12:23 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 12:23 PM IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि मुंबई समेत देश के अन्य बड़े शहरों में रेलवे स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने का काम बहुत तेजी से चल रहा है।

वैष्णव ने लोकसभा में प्रश्नकाल में कहा कि मुंबई के लिए 238 नई रेलगाड़ियों की खरीद की प्रक्रिया जारी है जो ‘ऑटो डोर क्लोज’ सुविधा वाली होंगी।

उन्होंने महाराष्ट्र के पालघर से भाजपा सांसद हेमंत विष्णु सवरा के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए मुंबई शहर के और उसके आसपास के विभिन्न स्टेशनों-पालघर, पनवेल, बांद्रा, जोगेश्वरी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, परेल और कल्याण में प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाने, लंबाई बढ़ाने आदि की जानकारी विस्तार से दी।

वैष्णव ने कहा, ‘‘देश में अमृत भारत योजना में जितने भी स्टेशन लिए गए हैं, उन पर काम तेजी से चल रहा है।’’

उन्होंने इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण को जटिल कार्य बताते हुए कहा कि कई देशों में स्टेशनों के पुनरुद्धार के लिए तीन-चार साल तक रेल यातायात रोक दिया जाता है।

वैष्णव ने एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘लेकिन भारत में, जहां 7.5 करोड़ लोग ट्रेनों से यात्रा करते हैं, रेल यातायात रोकना संभव नहीं है। भारत में रेल यातायात रोके बिना स्टेशन पुनर्निर्माण का काम करना बहुत जटिल है।’’

सरकार के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश में अब तक, 1,337 स्टेशनों को पुनर्निर्माण के लिए चिह्नित किया गया है और अब तक 155 स्टेशनों पर काम पूरा हो चुका है।

भाषा वैभव माधव

माधव