राजस्थान की उदयपुर सीट से भाजपा के मन्नालाल जीते
राजस्थान की उदयपुर सीट से भाजपा के मन्नालाल जीते
जयपुर, चार जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मन्नालाल रावत ने राजस्थान की उदयपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार मन्नालाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के ताराचंद मीणा को 2,61,608 मतों से हराया।
मन्नालाल को कुल 7,38,286 मत व ताराचंद मीणा को 4,76,678 मत मिले।
उल्लेखनीय है कि 2019 के आम चुनाव में उदयपुर सीट पर भाजपा के अर्जुनलाल मीणा ने कांग्रेस के रघुवीर सिंह को 4,37,914 मत से हराया था। इस बार दोनों पार्टियों के उम्मीदवार नए थे।
भाषा पृथ्वी कुंज संतोष
संतोष
संतोष

Facebook



