काला हिरण मामले में सलमान खान की पेशी कल, पहुंचे जोधपुर
काला हिरण मामले में सलमान खान की पेशी कल, पहुंचे जोधपुर
जोधपुर,सलमान के लिए काला हिरण शिकार मामले पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते उन्हें कल फिर जोधपुर कोर्ट के समक्ष पेश होना है।इसी मामले को ध्यान में रखते हुए आज सलमान खान अपनी टीम के साथ जोधपुर पहुंच गए है।
ये भी पढ़े –अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बवाल, भाजपा नेता को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
काला हिरण मामले में सलमान खान के वकील उनकी सजा रोकने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि कल होने वाली पेशी में सलमान को कितनी राहत मिलेगी।ज्ञात हो कि पिछले महीने जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरण के शिकार से जुड़े मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल कैद की सजा और 10,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट से सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.
ये भी पढ़े –प्रिया प्रकाश एक बार फिर बटोर रही सुर्खियां,देखे वीडियो
उसके बाद जोधपुर जेल में दो दिन बिताने के बाद सेशन कोर्ट ने 7 अप्रैल को सलमान खान को 50-50 हजार के दो मुचलकों की शर्त पर जमानत दी थी. कोर्ट ने सलमान को दो शर्त के साथ जमानत दी थी जिसमें बिना कोर्ट को बताए देश से बाहर जाने और अगली सुनवाई में अनिवार्य तौर पर रहने को कहा था.इसी को ध्यान में रख कर सलमान एक दिन पहले ही जोधपुर कोर्ट पहुंच गए है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



