Blackout on Pakistan Border: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आर्मी कैंट में ब्लैकआउट रिहर्सल, पूरी तरह से बंद की गई लाइटें, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

Blackout on Pakistan Border: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आर्मी कैंट में ब्लैकआउट रिहर्सल, पूरी तरह से बंद की गई लाइटें, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

Blackout on Pakistan Border: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आर्मी कैंट में ब्लैकआउट रिहर्सल, पूरी तरह से बंद की गई लाइटें, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

Blackout on Pakistan Border/ Image Credit: ANI

Modified Date: May 4, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: May 4, 2025 11:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान बॉर्डर से सटे फिरोजपुर आर्मी कैंट में ब्लैकआउट रिहर्सल रहा।
  • 9 से 9.30 बजे तक पॉवर कट हुआ।
  • सभी चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

फिरोजपुर। Blackout on Pakistan Border: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से इस वक्त भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम सीमा पर है। हालात ये हैं कि, भारत ने अपनी सुरक्षा तैयारियों को और भी मजबूत कर लिया है। वहीं इस बीच पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पंजाब के फिरोजपुर आर्मी कैंट में आज रात 30 मिनट के लिए ब्लैकआउट रहा। ये सेना का रिहर्सल था, जिसके तहत रात 9 से 9.30 बजे तक पॉवर कट हुआ। लोगों ने इनवर्टर-जेनरेटर भी बंद रखे।

Read More: REC Share Price: निवेशकों के लिए सुनहरा मौका, इस PSU स्टॉक में मोटी कमाई के आसार – NSE: RECLTD, BSE: 532955

वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार, लाइटें पूरी तरह बंद कर दी गई। साथ ही अगर कोई वाहन लाइट जला हुआ मिला तो उसे बंद कर दिया गया। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। सभी चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

 ⁠

Read More: Wall collapse Incident: बड़ा हादसा…शादी के दौरान भरभरा कर गिरी घर की दीवार, हादसे में दुल्हन समेत 22 लोग घायल 

Blackout on Pakistan Border: इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि, वे अपने घरों के जनरेटर और इनवर्टर भी बंद रखने को कहा गया। इसके साथ ही इलाके में लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया गया और बताया गया कि ये सब सिर्फ एक अभ्यास है, घबराने की जरूरत नहीं है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में