Wall collapse Incident: बड़ा हादसा…शादी के दौरान भरभरा कर गिरी घर की दीवार, हादसे में दुल्हन समेत 22 लोग घायल

Wall collapse Incident: बड़ा हादसा...शादी के दौरान भरभरा कर गिरी घर की दीवार, हादसे में दुल्हन समेत 22 लोग घायल

Wall collapse Incident: बड़ा हादसा…शादी के दौरान भरभरा कर गिरी घर की दीवार, हादसे में दुल्हन समेत 22 लोग घायल

Wall collapse Incident/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 4, 2025 / 11:07 pm IST
Published Date: May 4, 2025 11:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शादी समारोह के दौरान दीवार गिरी।
  • हादसे में 22 लोग घायल।
  • इस घटना में दुल्हन को भी चोट आई है।

राजौरी। Wall collapse Incident: जम्मू-कश्मीर के राजौरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक शादी समारोह के दौरान दीवार गिरने से कई लोग घायल हो गए जिनमें से 22 को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज राजौरी लाया गया। जहां दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

Read More: Infosys Share Price: IT स्टॉक में गिरावट का खतरा, टारगेट प्राइस और रेटिंग में बदलाव से निवेशकों में चिंता – NSE: INFY, BSE: 500209

दरअसल, यह पूरा मामला जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ढन्नीधार कप्पा खा क्षेत्र का है। जहां एक मुस्लिम परिवार के यहां शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान निकाह की रस्में पूरी की जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोग दीवार के साथ खड़े होकर देख रहे थे। इतने में पूरी दीवार की गिर कर नीचे खड़े लोगों के ऊपर आ गिरा। जिससे की इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए। बताया गया कि, इस घटना में दुल्हन को भी चोट आई है। उसे भी उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज राजौरी में भर्ती करवाया गया है।

 ⁠

Read More: Indian Model Hot Sexy Video: मॉडल ने कराया हुस्न का दीदार, बोल्डनेस देख बेकाबू हुए फैंस, वायरल हुआ सेक्सी वीडियो

Wall collapse Incident: बताया जा रहा है कि, दीवार के ऊपर पाइपें रखी थीं और पाइपों के साथ टेंट बांधे गए थे। दीवार का मलबा और पाइपें मौजूद लोगों पर गिरा। इससे महिलाओं और बच्चों समेत 22 लोग घायल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल सभी का उपचार जारी है।


लेखक के बारे में