कोलकाता में विस्फोट; नौंवी कक्षा का एक छात्र घायल
कोलकाता में विस्फोट; नौंवी कक्षा का एक छात्र घायल
कोलकाता, एक नवंबर (भाषा) कोलकाता के दक्षिणी पाटुली इलाके में हुए विस्फोट में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाला एक बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि छात्र एक वस्तु से खेल रहा था और अचानक उसमें विस्फोट हो जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसने बताया कि छात्र को खेल के मैदान में यह वस्तु मिली थी और उसने सोचा कि यह एक गेंद है।
लड़के को बाघाजतिन स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें नहीं पता कि किस चीज में विस्फोट हुआ। हो सकता है कि यह कोई पटाखा हो। हम मामले की जांच कर रहे हैं। लड़का स्थानीय निवासी है और उसकी हालत गंभीर है।’’
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और शिकायत की कि क्षेत्र में पुलिस की अपर्याप्त सतर्कता के कारण ऐसी घटना हुई।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश

Facebook



