रक्तदान महादान और जीवनदान : राज्यपाल बागडे

रक्तदान महादान और जीवनदान : राज्यपाल बागडे

रक्तदान महादान और जीवनदान : राज्यपाल बागडे
Modified Date: September 1, 2024 / 01:29 pm IST
Published Date: September 1, 2024 1:29 pm IST

जयपुर, एक सितंबर (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रक्तदान को महादान और जीवनदान बताते हुए रविवार को कहा कि इससे हम किसी की भी जान बचा सकते हैं।

बागडे ने जयपुर में अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद द्वारा आयोजित महा रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।

आधिकारिक बयान के अनुसार, इस अवसर पर बागडे ने कहा, “रक्तदान महादान है। यह जीवनदान है। रक्तदान करके आप कहीं भी किसी की जान बचा सकते हैं।”

 ⁠

राज्यपाल ने कहा, “मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान अमूल्य है। इसे बढ़ावा देने के लिए लगातार जागरूकता फैलाई जाए। लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाए।”

बागडे ने रक्तदान के लिए आए लोगों का अभिनंदन किया और उन्हें प्रमाणपत्र सौंपे।

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में