TMC Leader Shot In Bengal : बंगाल में फिर हुआ खूनी खेल, 2 TMC नेताओं को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, एक की हुई मौत

TMC Leader Shot In Bengal : पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के इस्लामपुर ब्लॉक के श्रीकृष्णपुर इलाके में दो TMC नेताओं को गोली मार दी गई

  •  
  • Publish Date - July 13, 2024 / 11:20 PM IST,
    Updated On - July 13, 2024 / 11:54 PM IST

TMC Leader Shot In Bengal

कोलकाता : TMC Leader Shot In Bengal : पश्चिम बंगाल में बीते कुछ समय से लगातार खुनी खेल खेला जा रहा है। यहां राजनीति से जुड़े लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इसी बीच एक बार फिर पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में गोलीबारी हुई है जिसमें एक की मौत हो गई है। उत्तरी दिनाजपुर के इस्लामपुर ब्लॉक के श्रीकृष्णपुर इलाके में दो TMC नेताओं को गोली मार दी गई, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि दोनों स्थानीय नेता हैं। जिन दो नेताओं को गोली लगी है उनके नाम बापी रॉय और मोहम्मद सज्जाद हैं।

यह भी पढ़ें : ITR Return File Kaise Kare : ITR Return File कैसे की जाती है? यहां देखें पूरी प्रोसेस 

दस बदमाशों के गिरोह ने किया हमला

TMC Leader Shot In Bengal : मिली जानकारी के अनुसार, घटना दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर ब्लॉक में हुई है। यहां के श्रीकृष्णपुर इलाके में अचानक नौ से दस बदमाशों का गिरोह आया और बापी रॉय मोहम्मद सज्जाद पर नजदीक से गोलियां चला दीं। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। जब दोनों को इस्लामपुर महाकुमा अस्पताल लाया गया तो ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बापी रॉय को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल मोहम्मद सज्जाद को भर्ती कराया गया।

अब तक नहीं आया कोई आधिकारिक बयान

TMC Leader Shot In Bengal : घटना की खबर पाकर उत्तर दिनाजपुर जिला तृणमूल अध्यक्ष कनायला लागरवाल, तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसैन और अन्य नेता पहुंचे हैं। अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह पहली घटना नहीं जब पश्चिम बंगाल में इस तरह के हमले हुए हैं। अभी लोकसभा चुनाव में भी कई तरह की हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। चुनाव के छठे चरण में मतदान के दौरान झाड़ग्राम से बीजेपी उम्मीदवार प्रणत टुडू की टीम पर हमला हुआ था जिसमें उनके सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : ‘मुझे प्रताड़ित करना बंद नहीं हुआ तो, मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा; बीजेपी MLA ने जारी किया वीडियो

पहली बार नहीं नहीं हुई ऐसी घटना

TMC Leader Shot In Bengal : इसके अलावा अप्रैल में पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम पर ही हमला हो गया था। एनआईए अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के घर पर 2022 में हुए विस्फोट मामले की जांच के लिए वहां पहुंचे थे, तभी उग्र भीड़ ने उनकी कार पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे गाड़ी की विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार एक अधिकारी घायल हो गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp