जम्मू में नौका महोत्सव की शुरुआत, बहुप्रतीक्षित कृत्रिम झील आखिरकार बनकर तैयार
जम्मू में नौका महोत्सव की शुरुआत, बहुप्रतीक्षित कृत्रिम झील आखिरकार बनकर तैयार
जम्मू, 28 जनवरी (भाषा) जम्मू में बुधवार शाम नव विकसित ‘तवी रिवर फ्रंट’ पर दो दिवसीय नौका महोत्सव की शुरुआत हुई। इस दौरान, बहुप्रतीक्षित कृत्रिम झील को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े।
नदी तट को एक नये शहरी और पर्यटन स्थल के रूप में प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव में आगंतुकों को मुफ्त नौका विहार और मनमोहक संगीत प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाने का मौका मिला।
अधिकारियों के अनुसार, जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) की एक प्रमुख पहल के रूप में ‘तवी रिवर फ्रंट’ विकास परियोजना का उद्देश्य नदी के किनारों का पुनरुद्धार करना है, जिसमें बाढ़ से सुरक्षा के साथ-साथ मनोरंजक और वाणिज्यिक अवसंरचना को एकीकृत किया गया है।
इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 2009 में तत्कालीन कांग्रेस–नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने की थी, लेकिन लगातार देरी के कारण यह पूरी नहीं हो सकी।
राज्य सरकार ने इस परियोजना पर पिछले एक दशक में करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पांच दिसंबर 2009 को इसकी आधारशिला रखी थी।
जम्मू में अपनी तरह का पहला नौका महोत्सव दोपहर बाद 3:30 बजे शुरू हुआ और तीन घंटे तक चला। संभागीय आयुक्त रमेश कुमार, जेएससीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवांश यादव, जम्मू के उपायुक्त राकेश मिन्हास और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह सहित कई अधिकारी भी आयोजन स्थल पर मौजूद थे।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल


Facebook


