बांकुड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो लोगों के शव मिले
बांकुड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो लोगों के शव मिले
बांकुड़ा (प.बंगाल), दो जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो लोगों के शव मिले। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गंगाजलघाटी पुलिस थाना क्षेत्र के घाटक गांव और पालेर बांध चौराहे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर शनिवार की रात शव मिले।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान जगत मंडल और चिन्मय मंडल के रूप में हुई है, दोनों की उम्र लगभग 20 वर्ष है।
पुलिस ने कहा कि ऐसी आशंका है कि किसी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और इसके बाद चालक फरार हो गया। उनकी बाइक भी मौके पर मिली है।
पुलिस ने कहा कि पास के टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है कि किस वाहन ने उन्हें टक्कर मारी है।
उनके परिवार ने बताया कि सालटोरा थाना क्षेत्र के केदना गांव के रहने वाले जगत और चिन्मय बड़जोरा में अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये गये हैं।
भाषा
देवेंद्र नरेश दिलीप
दिलीप

Facebook



