डीग जिले में युवक-युवती के शव मिले

डीग जिले में युवक-युवती के शव मिले

डीग जिले में युवक-युवती के शव मिले
Modified Date: November 10, 2024 / 07:06 pm IST
Published Date: November 10, 2024 7:06 pm IST

जयपुर, 10 नवंबर (भाषा) राजस्थान के डीग जिले में युवक- युवती के शव कथित रूप से फंदे से लटके मिले हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, वे आपस में रिश्तेदार थे।

कामां के थानाधिकारी मनोज मनीष शर्मा ने बताया कि युवक आकाश व युवती सीमा के शव रविवार सुबह एक कमरे में लटके मिले। मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

 ⁠

शर्मा ने बताया कि इस कमरे में युवती अपने पति व बच्चों के साथ रहती थी। उसका पति वाहन चालक है और वह बाहर गया हुआ था। महिला युवक की रिश्ते में मामी थी।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान


लेखक के बारे में