जैसलमेर के कोतवाली क्षेत्र में मिला बमनुमा वस्तु, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे |

जैसलमेर के कोतवाली क्षेत्र में मिला बमनुमा वस्तु, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

जैसलमेर के कोतवाली क्षेत्र में मिला बमनुमा वस्तु, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

: , March 18, 2023 / 04:17 PM IST

जैसलमेर (राजस्थान), 18 मार्च (भाषा) जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के खुहड़ी रोड पर बमनुमा वस्तु मिली है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

कोतवाली से उपनिरीक्षक खम्मा राम ने पुलिस दल के साथ मौके का निरीक्षण किया और बमनुमा वस्तु को सुरक्षित कर उसके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों से समन्वय कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि इसके सूचना पाकर जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण कर कोतवाली थानाधिकारी भवानी सिंह को बमनुमा वस्तु को सुरक्षित कर नियमानुसार विभागों से समन्वय कर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

थानाधिकारी सिंह ने इस दिशा में प्रशस शुरू कर दिए हैं।

भाषा कुंज दिलीप अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)